देश में लगता है कि उल्टी हवा बह रही है। एक ओर बिहार की नीतीश सरकार कहती है कि जो लोग राज्य सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करेंगे, उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी तो उत्तराखंड की पुलिस इस बात की जांच करने जा रही है कि सोशल मीडिया पर आप की कोई पोस्ट ‘एंटी नेशनल’ तो नहीं है। ‘एंटी नेशनल’ पोस्ट पाए जाने पर आपको मुश्किल आ सकती है।
उत्तराखंड: ‘एंटी नेशनल’ पोस्ट पर पासपोर्ट वैरिफ़िकेशन नहीं?
- उत्तराखंड
- |
- 4 Feb, 2021
उत्तराखंड की पुलिस इस बात की जांच करने जा रही है कि सोशल मीडिया पर आप की कोई पोस्ट ‘एंटी नेशनल’ तो नहीं है। ‘एंटी नेशनल’ पोस्ट पाए जाने पर आपको मुश्किल आ सकती है।

उत्तराखंड की पुलिस ऐसे लोगों पर नज़र रखेगी जो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर ‘एंटी नेशनल’ पोस्ट डालते हैं। किसी शख़्स की पोस्ट ‘एंटी नेशनल’ पाए जाने पर पुलिस उनके पासपोर्ट और शस्त्र का वैरिफ़िकेशन रोक सकती है।
डीजीपी मंगलवार को राज्य भर के पुलिस अफ़सरों की देहरादून में हुई कॉन्फ्रेन्स में बोल रहे थे। इस कॉन्फ्रेन्स में राज्य के भीतर पुलिस को और बेहतर कैसे बनाया जाए, इस पर भी चर्चा हुई।