प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी 'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर जैसे फ़ैसले लिए जा रहे हैं, उन पर लगातार विवाद क्यों हो रहा है? ताज़ा मामला उत्तराखंड का है। उत्तराखंड बीजेपी प्रमुख महेंद्र भट्ट ने कहा है कि 'यदि लोग अपने घरों पर तिरंगा नहीं फहराएँगे तो उनके राष्ट्रवाद पर सवाल उठाया जा सकता है।' उनके बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। बीजेपी नेता के इस तरह के 'हर घर तिरंगा' अभियान की विपक्षी दलों ने आलोचना की है।