धारचूला में नाई समुदाय की दो नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाने के बाद स्थानीय व्यापारी संगठन ने धारचूला में मुस्लिम दुकानदारों को दुकानें बंद करने और शहर छोड़ने के लिए कहा है। इसके बाद कस्बे में तीन दिनों से मुस्लिम समुदाय के दुकानदारों की दुकानें बंद हैं और तनाव है। हालांकि फरवरी में हुई इस घटना में लड़कियों को बचा लिया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन व्यापार संघ ने मामले को अब तूल दिया है।