धारचूला में नाई समुदाय की दो नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाने के बाद स्थानीय व्यापारी संगठन ने धारचूला में मुस्लिम दुकानदारों को दुकानें बंद करने और शहर छोड़ने के लिए कहा है। इसके बाद कस्बे में तीन दिनों से मुस्लिम समुदाय के दुकानदारों की दुकानें बंद हैं और तनाव है। हालांकि फरवरी में हुई इस घटना में लड़कियों को बचा लिया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन व्यापार संघ ने मामले को अब तूल दिया है।
उत्तराखंडः मुस्लिम दुकानदारों से धारचूला छोड़ने को कहा, अपराध को साम्प्रदायिक रंग
- उत्तराखंड
- |
- 29 Mar, 2025
दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण के बाद उत्तराखंड के धारचूला में मुस्लिम दुकानदारों को दुकानें बंद करनी पड़ीं। हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्हें सुरक्षा दी जाएगी अगर वो दुकानें खोलते हैं। धारचूला में काफी तनाव है। उत्तराखंड के अन्य शहरों में अपराध की घटनाओं को लेकर मुस्लिमों से दुकानें खाली करने को कहा गया था। लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होते ही, साम्प्रदायिक घटनाओं की बाढ़ आ गई है।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामा