आज नोटबंदी को छह साल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पचास दिन क्यों मांगे थे? क्या लक्ष्य था नोटबंदी का? और क्या हासिल हुआ? कहां गए दो हज़ार के नोट? कैशलेस सोसाइटी का क्या हुआ? और किसे लगा है नोटबंदी का झटका? अर्थशास्त्री सौरभ झा से आलोक जोशी की बातचीत।