अखिल को कुछ हुआ तो उबल पड़ेगा असम?
- वीडियो
- |
- |
- 13 Jul, 2020
असम के जुझारू आंदोलनकारी अखिल गोगोई को जेल में रहते हुए कोरोना हो गया है और अब उनका इलाज शुरू किया गया है। मगर ये नौबत आई है केंद्र और राज्य सरकार के प्रतिशोधी रवैये की वज़ह से। उसने उन्हें सीएए के ख़िलाफ़ प्रदर्शनक करने का दंड देने के लिए फर्ज़ी आरोपों में गिरफ़्तार करके जेल में डाल दिया है। वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार ने असम के दैनिक पूर्वोदय के संपादक रविशंकर रवि से इस बारे में बात की। पेश है बातचीत के अंश