सपनों का शहर न्यूयार्क इन दिनों ख़ौफ़ के साए में है। कोरोना का क़हर सबसे बुरी तरह यहीं टूट कर बरपा हुआ है। कैसे चल रही है न्यूयार्क में ज़िंदगी? और क्या ट्रंप को जान से ज़्यादा चुनाव प्यारा है? आलोक जोशी ने बात की न्यूयार्क और संयुक्त राष्ट्र पर नज़र रखनेवाली पत्रकार योशिता सिंह से।