धड़क 2: जब प्यार जात-पात से टकराता है!
- वीडियो
- |
- 2 Aug, 2025
धड़क 2 कोई आम सीक्वल नहीं है, बल्कि यह एक साहसी फिल्म है जो जातिवाद, आरक्षण और सामाजिक अन्याय जैसे कड़वे सच से टकराती है। तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमाल से प्रेरित यह कहानी केवल प्रेम नहीं, बल्कि उस प्रेम की कीमत को दिखाती है जो जाति और वर्ग के भेदभाव से जूझता है।