नीतीश का युग खत्म? गृह विभाग गया, अगला नंबर किसका?
- वीडियो
- |
- 22 Nov, 2025

बिहार में 20 साल बाद नीतीश कुमार से गृह विभाग छिन जाना सिर्फ़ विभाग बदलने का मामला नहीं, बल्कि उनके राजनीतिक युग के अंत जैसा माना जा रहा है। सम्राट चौधरी को कमान मिलना क्या नीतीश के प्रभाव खत्म होने की शुरुआत है? वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष बताते हैं कि बीजेपी कैसे किस्तों में नीतीश की सत्ता कम कर रही है। क्या अब नीतीश सिर्फ नाम के मुख्यमंत्री रह गए हैं?



























