ख़ामेनई के बाद कौन?
ईरान-इजरायल तनाव और अयातुल्लाह खामेनई की जान पर खतरे के बीच सवाल उठ रहा है—अगला सर्वोच्च नेता कौन होगा? मुजतबा खामेनई, हसन खुमैनी जैसे नाम चर्चा में हैं। क्या ईरान धार्मिक शासन बनाए रखेगा या शाही व्यवस्था लौटेगी? विशेषज्ञों की सभा निर्णय लेगी, लेकिन हालात बेहद संवेदनशील हैं।