दो सौ रुपए के जुर्माने से कैसे रुकेगा प्रदूषण?
दिल्ली की हवा एक बार फिर भयानक रूप से गंदी हो रही है। कोरोना के साथ गंदी हवा से साँस और फेफ़रे की बीमारियों का ख़तरा भी बढ़ गया है। क़ानून विशेषज्ञ शैलेंद्र यादव बता रहे हैं कि कैसे क़ानून की कमजोरी से प्रदूषण का ख़तरा बढ़ है।