राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में आज हुए चुनाव तो किसकी बनेगी सरकार ? क्यों दांव पर लगी है मोदी की इज़्ज़त ? क्या कांग्रेस करेगी बड़ा उलटफेर ? कितनी सीटें मिलेगी बीजेपी को और क्या कांग्रेस बचा पायेगी अपनी सरकार ? क्या कहता है Times Now/ETG Research का चुनावी सर्वे ? आशुतोष के साथ चर्चा में संजीव श्रीवास्तव, पूर्णिमा त्रिपाठी, प्रिया सहगल और विजय त्रिवेदी ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।








_bill_2025.png&w=3840&q=75)











.jpg&w=3840&q=75)







