रिया चक्रवर्ती कवरेज: टेलीविजन कोर्ट के कंगारू!
- वीडियो
- |
- 29 Mar, 2025
टेलीविज़न पागलपन बाँट रहा है और देश की पूरी आबादी पागलों की तरह लिंचिंग मॉब में तब्दील हो रही है। देश की नितांत गंभीर समस्याओं को दरी के नीचे डालने और बिहार चुनाव में सफलता हासिल करने के लिये सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का दोहन किया जा रहा है। कोरोना बेरोज़गारी तबाह होती अर्थव्यवस्था और सीमा पर चीन द्वारा ज़मीन हथियाना संवाद से बाहर है, आगाह कर रहे हैं शीतल पी सिंह।