बिहार में एमडीए कै सिरदर्द खत्म । बीजेपी को चिराग़ पासवान और ओवैसी का सहारा । चिराग को देखे 6 सीट और ओवैसी लड़ेंगे 11 सीट । क्या ओवैसी बिहार में INDIA को हरायेंगे ? क्या बीजेपी जेडीयू को देंगी 16 सीट ? क्या बीजेपी अपने ही जाल में फँस गई है ? आशुतोष के साथ चर्चा में सतीश के सिंह, प्रेम कुमार, कन्हैया भेलारी और शीतल पी सिंह ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।