आर्यन खान की गिरफ़्तारी । रोज़ होते खुलासे । गिरफ़्तारी के पीछे का मक़सद शाहरुख़ को सबक़ सिखाना ? बालीवुड को कमजोर करना ? या वाक़ई ड्रग का अड्डा बन गयी है फ़िल्म नगरी ? आशुतोष के साथ चर्चा में विकास गुप्ता, शमशेर पठान, रवि किरण देशमुख, इंद्रपाल सिंह और सोमदत्त शर्मा ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।