प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल में थे। असल में उनका आधिकारिक कार्यक्रम 5000 करोड़ रुपए की तेल, गैस, बिजली, सड़क और रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए था। लेकिन उन्होंने इस अवसर पर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार का मुद्दा उठाया और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीधा प्रहार किया कि वो बलात्कार के आरोपियों को बचा रही हैं।