अस्पताल, एंबुलेंस, पानी की टंकी: इज़राइली बमबारी ग़ज़ा पट्टी में हरेक दीखती चीज़ को तबाह कर रही है। बहाना है उस न दीखती चीज़ की खोज जिसका नाम हमास है। दुनिया को बतलाया गया है कि उसके पास आधुनिकतम टेक्नॉलॉजी है जिसके सहारे उसे ठीक ठीक मालूम हो जाता है कि कौन कहाँ है। इसलिए हमें उसके हर दावे पर भरोसा करना चाहिए कि उसे निश्चित पता था कि उस एंबुलेंस में जिसमें बच्चे और ज़ख़्मी भरे हुए थे उसके भीतर और उसके नीचे  हमास के लड़ाके थे; कि जिस हस्पताल पर उसने बम गिराया, वह हमास का ठिकाना था, उसके भीतर और उसके नीचे हमास था; कि वह कार जिसे उसने निशाना बनाया जिसमें एक परिवार जान बचाते हुए भाग रहा था, दरअसल हमास इस्तेमाल कर रहा था; कि वह शरणार्थी शिविर जिसे उसने तबाह कर दिया, हमास के लोगों के छिपने की जगह थी।