अस्पताल, एंबुलेंस, पानी की टंकी: इज़राइली बमबारी ग़ज़ा पट्टी में हरेक दीखती चीज़ को तबाह कर रही है। बहाना है उस न दीखती चीज़ की खोज जिसका नाम हमास है। दुनिया को बतलाया गया है कि उसके पास आधुनिकतम टेक्नॉलॉजी है जिसके सहारे उसे ठीक ठीक मालूम हो जाता है कि कौन कहाँ है। इसलिए हमें उसके हर दावे पर भरोसा करना चाहिए कि उसे निश्चित पता था कि उस एंबुलेंस में जिसमें बच्चे और ज़ख़्मी भरे हुए थे उसके भीतर और उसके नीचे हमास के लड़ाके थे; कि जिस हस्पताल पर उसने बम गिराया, वह हमास का ठिकाना था, उसके भीतर और उसके नीचे हमास था; कि वह कार जिसे उसने निशाना बनाया जिसमें एक परिवार जान बचाते हुए भाग रहा था, दरअसल हमास इस्तेमाल कर रहा था; कि वह शरणार्थी शिविर जिसे उसने तबाह कर दिया, हमास के लोगों के छिपने की जगह थी।
हमास सिर्फ़ एक बहाना है!
- वक़्त-बेवक़्त
- |
- |
- 6 Nov, 2023

ग़ज़ा पर हवाई हमले के बाद की तस्वीर। (फाइल फोटो)
अमेरिका के मंत्री ब्लिंकेन से जब यह सवाल ‘अल जज़ीरा’ के संवाददाता ने किया कि आख़िर इन 3 हफ़्तों में इज़राइल ने क्या हासिल किया है तो वह जवाब क्यों न दे सके? जानें हमास पर हमले की असल वजह।
चूँकि इज़राइल की सरकार, उसकी फ़ौज अपनी अचूक टेक्नॉलॉजी के सहारे सब कुछ जानने का दावा करती है, अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, फ़्रांस और भारत की सरकारें भी मजबूर हैं कि वे उसके इस दावे को स्वीकार करें जो कि दरअसल झूठ है कि उसका निशाना हमास के ‘आतंकवादी’ हैं ,ग़ज़ा के लोग नहीं।