उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि काँवड़ यात्रियों को बदनाम किया जा रहा है। काँवड़ियों को हिंसक और गुंडा कहे जाने पर उन्हें नाराज़गी है।उन्होंने दावा किया कि काँवड़ यात्रा एकता का अद्भुत प्रदर्शन है जिसमें धनी गरीब, हर जाति के लोग एक साथ पवित्र यात्रा पर साथ निकलते हैं। वे पहले  कह चुके हैं कि मुसलमानों को काँवड़ यात्रियों से सीखना चाहिए कि अनुशासन में रहकर कैसे कोई सामूहिक धार्मिक काम किया जाता है।