बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय ने केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए कारण बताओ नोटिस का गुरूवार को जवाब दिया है। आलापन ने जवाब में कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यास तूफ़ान को लेकर हुई बैठक से किसी तरह का ‘किनारा’ नहीं किया और वह तब तक वहां थे, जब तक राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां मौजूद थीं।
पीएम मोदी की बैठक से ‘किनारा’ नहीं किया, आलापन का केंद्र को जवाब
- पश्चिम बंगाल
- |
- 3 Jun, 2021
बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय ने केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए कारण बताओ नोटिस का गुरूवार को जवाब दिया है।

पीटीआई के मुताबिक़, इस शीर्ष नौकरशाह ने जवाब में कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के मुताबिक ही उन्होंने यह बैठक छोड़ी थी और वह यास तूफ़ान के कारण दीघा कस्बे में हुए नुक़सान की समीक्षा करने के लिए गए थे।