पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार दुर्गा पूजा भी सियासत से अछूता नहीं रहा है. खासकर चुनावी साल से ठीक पहले वाली पूजा में तो सियासत का रंग बहुत गढ़ा नजर आता है. तमाम राजनीतिक दलों के लिए यह जनसंपर्क और उसके जरिए अपने वोट बैंक को मजबूत रखने का सबसे बड़ा मौका होता है. इस बार भी अपवाद नहीं है.