ममता ने मोदी का मजाक उड़ाते हुए कहा- भाजपा का "एक नेता कहता है कि वह (पीएम मोदी) देवताओं के राजा हैं... एक नेता कहते हैं भगवान जगन्नाथ उनके भक्त हैं... अगर वह भगवान हैं, तो भगवान को राजनीति नहीं करनी चाहिए। भगवान को दंगे नहीं भड़काने चाहिए। हम उनके लिए मंदिर बनाएंगे। वहां उनकी पूजा करें, प्रसाद, फूल चढ़ाएं और अगर वह चाहें तो हम उन्हें ढोकला भी चढ़ाएंगे।''