पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने गुरूवार को कहा कि सीबीआई, बंगाल पुलिस की स्पेशल टीम हिंसा के मामलों की जांच करेगी। पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान ही टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जमकर झड़पें हुई थीं और नतीजे आने के बाद टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी करने का आरोप बीजेपी ने लगाया था। पश्चिम बंगाल सरकार हाई कोर्ट के इस फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी।
बंगाल: हिंसा के मामलों की जांच करे सीबीआई, बंगाल पुलिस- हाई कोर्ट
- पश्चिम बंगाल
- |
- 19 Aug, 2021
अदालत ने कहा कि हत्या, बलात्कार और महिलाओं के ख़िलाफ़ हुए अपराधों के आरोपों की जांच सीबीआई करेगी जबकि हिंसा के बाक़ी आपराधिक मामलों की जांच बंगाल पुलिस की एसआईटी करेगी।

अदालत ने कहा कि हत्या, बलात्कार और महिलाओं के ख़िलाफ़ हुए अपराधों के आरोपों की जांच सीबीआई करेगी जबकि हिंसा के बाक़ी आपराधिक मामलों की जांच बंगाल पुलिस की एसआईटी करेगी। अदालत ने कहा कि कोलकाता के पुलिस आयुक्त सोमेन मित्रा जांच का हिस्सा होंगे।
पांच जजों की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामलों की सुनवाई चल रही है। अदालत में दायर की गई याचिकाओं में मांग की गई है कि इन मामलों में निष्पक्ष जांच की जाए। अदालत ने 3 अगस्त को हुई सुनवाई के बाद अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था।