बीजेपी के एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा भड़की। पुलिस वैन फूँकी गई। पुलिकर्मियों की पिटाई की गई। एक पुलिस कियोस्क में तोड़फोड़ की गई। 50 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए। बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं के भी घायल होने की ख़बर है। सरकारी संपत्ति को नुक़सान पहुँचा है।
बंगाल: पुलिसकर्मी पिटे, वैन फूँकी; बीजेपी सत्ता में होती तो?
- पश्चिम बंगाल
- |
- 14 Sep, 2022
पश्चिम बंगाल में तृणमूल की सरकार है और वहाँ बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई। बीजेपी शासित राज्यों में ऐसे प्रदर्शन और ऐसी हिंसा पर बीजेपी की क्या प्रतिक्रिया होती?

सत्ताधारी पार्टी प्रदर्शन के दौरान हिंसा के लिए बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहरा रही है जबकि बीजेपी ने इसके लिए तृणमूल सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है। इन आरोप-प्रत्यारोपों के बीच सोशल मीडिया पर सामने आ रही तसवीरों को लेकर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए एक वीडियो के माध्यम से बीजेपी पर निशाना साधा है और लिखा है कि 'झंडे से पहचानिए'। उस वीडियो में दिखता है कि एक भीड़ पुलिसकर्मी पर डंडे बरसा रही है। भीड़ में लोग डंडे लिए हुए हैं, कुछ लोग बीजेपी का झंडा लिए हुए हैं और कुछ लोग गेरुआ रंग के कपड़े पहने हुए हैं।