साहित्य अकादमी के कोलकाता स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने बंगाली कवि श्रीजातो बंद्योपाध्याय को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। यह फ़ैसला कवि की एक कविता पर सोशल मीडिया पर उठे विवाद के बीच लिया गया। अकादमी ने 24 अक्टूबर को एक्स पर एक संदेश पोस्ट कर कार्यक्रम रद्द करने की जानकारी दी। इसमें कार्यक्रम को रद्द करने का कारण 'टाली नहीं जा सकने वाली परिस्थितियों' को बताया गया है। अब इसको लेकर सवाल उठाया जा रहा है कि क्या यह अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला नहीं है?