टीएमसी के एक विधायक ने हाल ही में कहा है कि अभिषेक बनर्जी का नेतृत्व पार्टी के लिए बेहद ज़रूरी है। 23 नवंबर को पार्टी के प्रमुख कार्यक्रम से अभिषेक गायब थे। तब पार्टी के एक नेता ने कहा था कि कार्यक्रम में कम से कम उनकी एक तस्वीर होनी चाहिए थी। एक नेता ने कहा था कि कार्यक्रम जल्दबाजी में आयोजित किया गया। तो क्या इन बयानों और घटनाओं से पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं होने का संकेत मिलता है?
टीएमसी में सब ठीक तो है? अभिषेक के लिए आवाज़ क्यों उठा रहे समर्थक
- पश्चिम बंगाल
- |
- 28 Nov, 2023
क्या टीएमसी में अब अभिषेक बनर्जी को और आगे बढ़ाने के लिए समर्थक जोर लगा रहे हैं? जानिए पिछले क़रीब पाँच दिन में पार्टी में हलचल क्यों दिख रही है।

वैसै, अभिषेक बनर्जी को लेकर कहा जाता है कि वह टीएमसी में ममता बनर्जी के बाद नंबर दो के नेता हैं। यानी एक तरह से उन्हें ही उत्तराधिकारी माना जाता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि जब ममता बनर्जी के बाद अभिषेक ही कार्यभार संभालने वाले हो सकते हैं तो किसी तरह की दरार के कयास क्यों?