टीएमसी के एक विधायक ने हाल ही में कहा है कि अभिषेक बनर्जी का नेतृत्व पार्टी के लिए बेहद ज़रूरी है। 23 नवंबर को पार्टी के प्रमुख कार्यक्रम से अभिषेक गायब थे। तब पार्टी के एक नेता ने कहा था कि कार्यक्रम में कम से कम उनकी एक तस्वीर होनी चाहिए थी। एक नेता ने कहा था कि कार्यक्रम जल्दबाजी में आयोजित किया गया। तो क्या इन बयानों और घटनाओं से पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं होने का संकेत मिलता है?