अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव एक बार फिर खूनी मोड़ पर पहुँच गया है। शुक्रवार देर रात पाकिस्तान की ओर से किए गए हवाई हमलों में तीन अफगान क्रिकेटरों सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में हुआ, जहाँ हाल ही में दोनों देशों के बीच संघर्षविराम (ceasefire) की घोषणा की गई थी।