कोरोना वायरस को लेकर देश और दुनिया भर में दहशत चरम पर है और इसी बीच एक और वायरस ने अपनी दस्तक दी है। इस वायरस का नाम हंता वायरस बताया गया है। वैसे, यह वायरस पुराना है और इसका जिक्र भी उसी देश से शुरू हुआ है, जहां से कोरोना वायरस निकला है।
कोरोना के बाद हंता वायरस का ख़ौफ़, चीन में एक व्यक्ति की मौत
- दुनिया
- |
- 24 Mar, 2020
कोरोना वायरस को लेकर देश और दुनिया भर में दहशत चरम पर है और इसी बीच एक और वायरस ने अपनी दस्तक दी है। इस वायरस का नाम हंता वायरस बताया गया है।

मंगलवार को अचानक जब ट्विटर और फ़ेसबुक पर हंता वायरस की चर्चा शुरू हुई तो पहले से ही खौफ़जदा लोगों के चेहरे पर चिंता की लकीरें और गहरी हो गईं। चीनी मीडिया ने ट्वीट किया कि हंता वायरस से उनके देश में एक व्यक्ति की मौत हुई है। पता चला है कि यह वायरस पहले भी चीन और अमेरिका के लोगों को संक्रमित करता रहा है।