अफ़ग़ानिस्तान में भूकंप से भारी तबाही आई है। इस आपदा में कम से कम 800 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2800 से अधिक लोग घायल हुए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। हालाँकि, दुर्गम इलाकों की वजह से इसमें दिक्कतें आ रही हैं। हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। इस त्रासदी के बाद भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को हर संभव मानवीय सहायता देने का वादा किया है।