अफ़ग़ानिस्तान में अभी भी चुनी हुई सरकार ही है और सत्ता तालिबान के हाथों नहीं आई है, पर तालिबान ने यह साफ कर दिया है कि वह इस देश को एक बार फिर अतीत की ओर ले जाना चाहता है, जब उसका शासन हुआ करता था।
तालिबान का फ़रमान : पुरुष दाढ़ी रखें, महिलाएँ अकेले बाहर न जाएं
- दुनिया
- |
- 15 Jul, 2021
एक नए और बेहद चिंताजनक घटनाक्रम में तालिबान ने कहा है कि पुरुष दाढ़ी न कटाएं और औरतें किसी पुरुष के साथ न निकलें।

एक नए और बेहद चिंताजनक घटनाक्रम में तालिबान ने कहा है कि पुरुष दाढ़ी न कटाएं और औरतें किसी पुरुष के साथ न निकलें।
इस कट्टरपंथी इसलामिक संगठन ने एक बयान जारी कर कहा है, ‘महिलाएँ किसी पुरुष के साथ बाज़ार नहीं जा सकतीं, पुरुष दाढ़ी नहीं काट सकते और न ही धूम्रपान कर सकते हैं।’