दुनिया भर के बाज़ार पर नज़र रखने वाले एलन मस्क की नज़र क्या अब दुनिया भर की राजनीति पर है? वह डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में भागीदार बन गए हैं। कहा जा रहा है कि ट्रंप को सत्ता में लाने में मस्क की बड़ी भूमिका रही है। तो क्या अब वह दुनिया के दूसरे देशों में भी वही भूमिका निभाने की तैयारी में हैं? ठीक वैसी ही जैसी दुनिया के बाज़ार पर एलन मस्क की धौंस है! वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं और उनकी संपत्ति दूसरे सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस से क़रीब-क़रीब दोगुनी होने को है।