दुनिया भर के बाज़ार पर नज़र रखने वाले एलन मस्क की नज़र क्या अब दुनिया भर की राजनीति पर है? वह डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में भागीदार बन गए हैं। कहा जा रहा है कि ट्रंप को सत्ता में लाने में मस्क की बड़ी भूमिका रही है। तो क्या अब वह दुनिया के दूसरे देशों में भी वही भूमिका निभाने की तैयारी में हैं? ठीक वैसी ही जैसी दुनिया के बाज़ार पर एलन मस्क की धौंस है! वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं और उनकी संपत्ति दूसरे सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस से क़रीब-क़रीब दोगुनी होने को है।
अमेरिका के बाद अब एलन मस्क की नज़र ब्रिटेन समेत दुनिया की राजनीति पर
- दुनिया
- |
- 19 Dec, 2024
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने के बाद क्या एलन मस्क की दुनिया की राजनीति में कोई बड़ी योजना है? जानिए, दुनिया भर के नेताओं के साथ वह किस तरह की बातचीत कर रहे हैं और इसके संकेत क्या हैं।

बाज़ार की दुनिया में मस्क जितने ताक़तवर हैं और लगातार बनते जा रहे हैं, लगता है कि वह अब राजनीति की दुनिया में अपना क़द बढ़ाना चाह रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अब चर्चा चलने लगी है कि क्या मस्क की कोई बड़ी योजना है। अमेरिका के बाद उन्होंने अब ब्रिटेन की ओर रुख किया है। उनकी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बातचीत होती ही रही है। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ भी उनकी बातचीत हो रही है। मस्क जेवियर माइली के बड़े प्रशंसक हैं। मस्क भारत में ईवीएम को लेकर कई बार बयान दे चुके हैं। उन्होंने इसी साल प्यूर्टो रिको में ईवीएम से चुनाव पर टिप्पणी कर बवाल मचा दिया था। लेकिन मस्क फ़िलहाल ब्रिटेन के एक नेता के साथ बातचीत को लेकर चर्चा में हैं। जब ब्रिटेन के नेता निगेल फरेज ने ट्वीट किया कि 'ब्रिटेन को सुधार की ज़रूरत है' तो मस्क ने जवाब दिया, 'बिल्कुल'।