ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को 27 साल और तीन महीने की कड़ी सजा सुनाई है। उन पर 2022 के राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद भी सत्ता में बने रहने के लिए सैन्य तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप था। यह फैसला ब्राजील के न्यायिक इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है, क्योंकि बोल्सोनारो ब्राजील के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं जिन्हें लोकतंत्र पर हमले के लिए सजा सुनाई गई है।