चीन ने गुरुवार को ताइवान के आसपास कई मिसाइलें दागीं। ये मिसाइलें चीन ने पानी में दागीं। गुरुवार सुबह से ही चीन का अभूतपूर्व सैन्य अभ्यास ताइवान के चारों तरफ जारी है।
पानी में मिसाइलें दागकर ताइवान को डराया, चीनी मिलिट्री ड्रिल रविवार तक
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
चीन ने गुरुवार को सैनिक अभ्यास के दौरान ताइवान को डराने के लिए पानी में मिसाइलें दागीं। ताइवान रक्षा विभाग और रॉयटर्स ने मिसाइलें दागने की पुष्टि की है।

ताइवान के चारों तरफ पानी में दागी गईं मिसाइलें