अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। ट्रंप ने ख़ुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अमेरिका में कोरोना का कहर चरम पर है और ऐसे ही वक्त में वहां राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार भी हो रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया हुए कोरोना पॉजिटिव
- दुनिया
- |
- 2 Oct, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। ट्रंप ने ख़ुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

ट्रंप ने कहा है कि वह और उनकी पत्नी जल्द ही क्वारेंटीन प्रोसेस को शुरू करेंगे। डॉक्टर ने कहा है कि दोनों को व्हाइट हाउस के अंदर ही क्वारेंटीन किया जाएगा। मेलानिया ने ट्वीट कर कहा है कि कई अमेरिकियों की तरह वह और डोनल्ड ट्रंप भी ख़ुद को घर पर ही क्वारेंटीन कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि दोनों बेहतर महसूस कर रहे हैं और उन्होंने आने वाले दिनों के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।