अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प को एक और बड़ा झटका लगा है। पहले से ही कई मामलों में गंभीर आरोपों का सामना कर रहे ट्रंप और उनके 18 सहयोगियों पर जॉर्जिया में 2020 के चुनाव में हस्तक्षेप को लेकर अभियोग लगाया गया है।
ट्रम्प को एक और झटका, अब चुनाव धोखाधड़ी के आरोप लगे
- दुनिया
- |
- 15 Aug, 2023
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अब एक और मुश्किल में फँसते दिख रहे हैं। गुप्त दस्तावेजों के मामले के बाद जानिए, अब उनपर क्या आरोप लगे हैं।

डोनल्ड ट्रम्प और 18 सहयोगियों पर 2020 के चुनाव में हार को पलटने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया। एपी की रिपोर्ट के अनुसार अभियोजकों ने 97 पन्नों के अभियोग में ट्रम्प और उनके सहयोगियों द्वारा युद्ध मैदान में उनकी हार को पलटने के लिए दर्जनों कृत्यों का विवरण दिया गया है। इनमें उनके सत्ता में बने रहने के लिए जॉर्जिया के रिपब्लिकन सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट को पर्याप्त वोट पाने को कहना, मतदाता धोखाधड़ी के फर्जी दावों के साथ अधिकारियों को परेशान करना और इसके प्रयास करना, जॉर्जिया के सांसदों को मतदाताओं की इच्छा को नज़रअंदाज़ करने और ट्रम्प के अनुकूल इलेक्टोरेट कॉलेज मतदाताओं की एक नई सूची तैयार करने के लिए राजी करना शामिल है। इसके अलावा इसमें जॉर्जिया काउंटी में वोटिंग मशीनों के साथ छेड़छाड़ करने और डेटा चुराने की योजना की भी रूपरेखा दी गई है।