किसी देश की संसद पर हमला करना, हिंसा करना और तोड़फोड़ कर संवैधानिक सम्मान को तार-तार कर देना क्या कोई सामान्य अपराध है? ऐसा अपराध करने वालों को क्या छोटी-छोटी वारदातें करने वालों जैसी माफी दी जा सकती है? कुछ ऐसे ही सवाल डोनाल्ड ट्रंप के एक फ़ैसले पर उठ रहे हैं। ऐसा इसलिए कि अमेरिकी संसद वाले भवन कैपिटल हिल बिल्डिंग में चार साल पहले हुई हिंसा के दोषियों को डोनाल्ड ट्रंप ने माफी दे दी है। उन्होंने इसके लिए अपने राष्ट्रपति के विशेषाधिकार का इस्तेमाल किया।