किसी देश की संसद पर हमला करना, हिंसा करना और तोड़फोड़ कर संवैधानिक सम्मान को तार-तार कर देना क्या कोई सामान्य अपराध है? ऐसा अपराध करने वालों को क्या छोटी-छोटी वारदातें करने वालों जैसी माफी दी जा सकती है? कुछ ऐसे ही सवाल डोनाल्ड ट्रंप के एक फ़ैसले पर उठ रहे हैं। ऐसा इसलिए कि अमेरिकी संसद वाले भवन कैपिटल हिल बिल्डिंग में चार साल पहले हुई हिंसा के दोषियों को डोनाल्ड ट्रंप ने माफी दे दी है। उन्होंने इसके लिए अपने राष्ट्रपति के विशेषाधिकार का इस्तेमाल किया।
अमेरिकी संसद में हिंसा करने वालों को माफी क्यों? जानें कितना गंभीर अपराध था
- दुनिया
- |
- 24 Jan, 2025
कैपिटल हिल बिल्डिंग हिंसा करने वालों को माफी देने के लिए डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना क्यों की जा रही है? क्या इसलिए कि उनके ही कथित तौर पर 'भड़काऊ' भाषण से हिंसा भड़की थी? जानिए, पूरा घटनाक्रम क्या रहा था।

ट्रंप ने ऐसा क्यों किया? कहीं इसलिए तो नहीं कि हिंसा में शामिल लोग किसी न किसी रूप में उनसे जुड़े थे? कहीं ऐसा तो नहीं कि वह हिंसा ही ट्रंप के उकसाने पर हुई थी जैसा कि पहले से ही ऐसी रिपोर्टें आती रही हैं? उस घटना की पूरी कहानी क्या है, यह जानने से पहले यह जान लें कि ट्रंप ने दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद क्या घोषणा की है।