श्रमिक वीजा यानी एच-1बी वीजा को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के लोग आपस में भिड़ गए हैं। उनके कुछ समर्थक इसका विरोध कर रहे हैं तो कुछ इसके समर्थन में हैं। एलन मस्क भी अत्यधिक कुशल विदेशी श्रमिकों को आने देने के लिए एच-1बी वीजा के पक्ष में हैं। लेकिन सवाल डोनाल्ड ट्रंप को लेकर उठ रहे थे कि वह क्या रुख अपनाएँगे? हालाँकि एच-1बी वीजा पर अब तक सख़्त रुख रखने वाले ट्रंप ने भी अब एलन मस्क के विचारों का समर्थन किया है। यानी वह भी एच-1बी वीजा के पक्ष में हैं।