अपने समर्थकों को हिंसा के लिए भड़काने और इस तरह संविधान का उल्लंघन करने के आरोप में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को पद से हटाने की माँग विपक्ष ही नहीं, उनकी अपनी रिपब्लिकन पार्टी के लोग भी कर रहे हैं। ऐसे में सबका ध्यान सोमवार पर टिका है, जब डेमोक्रेट सदस्य हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेन्टेटिव्स में ट्रंप के ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव औपचारिक रूप से पेश करेंगे।