अपने समर्थकों को हिंसा के लिए भड़काने और इस तरह संविधान का उल्लंघन करने के आरोप में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को पद से हटाने की माँग विपक्ष ही नहीं, उनकी अपनी रिपब्लिकन पार्टी के लोग भी कर रहे हैं। ऐसे में सबका ध्यान सोमवार पर टिका है, जब डेमोक्रेट सदस्य हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेन्टेटिव्स में ट्रंप के ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव औपचारिक रूप से पेश करेंगे।
कैपिटल बिल्डिंग हिंसा: ट्रंप के ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव आज
- दुनिया
- |
- 11 Jan, 2021
डेमोक्रेट सदस्य सोमवार को हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेन्टेटिव्स में राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव औपचारिक रूप से पेश करेंगे।

प्रस्ताव तैयार
डेमोक्रेट सदस्य टेड लियू ने ट्वीट कर इसका एलान कर दिया है। कैलिफ़ोर्निया से हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेन्टेटिव्स के लिए चुने गए इस सदस्य ने प्रस्ताव का मौसदा तैयार करने में मदद की है। उन्होंने कहा है कि शनिवार को इस प्रस्ताव पर 180 सदस्यों ने दस्तख़त कर दिए हैं। उनमें रिपब्लिकन पार्टी का कोई सदस्य नहीं है, हालांकि कई रिपब्लिकन नेताओं ने ट्रंप को पद से हटाने की माँग की है।
इसके पहले हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेन्टेटिव्स की अध्यक्ष नैन्सी पलोसी ने कहा था कि यदि राष्ट्रपति तुरन्त पद से इस्तीफ़ा नहीं देते हैं तो उनके ख़िलाफ़ महाभियोग चलाया जाएगा। पलोसी डेमोक्रेट हैं।