ईमेल दस्तावेज़ों से खुलासा हुआ है कि डोनाल्ड ट्रंप ने जेफ्री एपस्टीन के प्राइवेट जेट से आठ उड़ानें भरी थीं। इन उड़ानों के समय, संदर्भ को लेकर अमेरिका न्याय विभाग ने क्या कहा?
ताज़ा जारी किए गए एपस्टीन फाइल्स के दस्तावेजों में फिर से डोनाल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन के साथ गंभीरता से जुड़ता दिख रहा है। इन दस्तावेजों में एक ईमेल से पता चला है कि ट्रंप एपस्टीन के प्राइवेट जेट पर कम से कम आठ बार यात्रा कर चुके थे। यह जानकारी 1993 से 1996 के बीच की है।
अमेरिकी न्याय विभाग यानी डीओजे ने मंगलवार को कहा है कि इसने एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों के 30 हज़ार और पेज जारी किए हैं। इनमें से कुछ दावों को 'झूठा और सनसनीखेज' बताते हुए इसने कहा है कि ये बिना सबूत के हैं। डीओजे ने पारदर्शिता के नाम पर ये दस्तावेज जारी किए हैं, लेकिन कई जगह नामों को छुपा दिया गया है।
ट्रंप की इन उड़ानों में कोई ग़लत काम का सबूत नहीं सामने आया है, लेकिन यह ख़बर राजनीतिक बहस छेड़ सकती है। ट्रंप ने हमेशा एपस्टीन से किसी ग़लत काम में शामिल होने से इनकार किया है और कहा है कि उनकी दोस्ती 2004 में ख़त्म हो गई थी। यानी ट्रंप ने दावा किया है कि एपस्टीन की पहली गिरफ्तारी से सालों पहले ही वे दोस्त नहीं रहे थे।
ईमेल में क्या लिखा है?
दस्तावेजों में एक ईमेल है, जो 7 जनवरी 2020 को भेजा गया था। इसका सब्जेक्ट 'आरई: एपस्टीन फ्लाइट रेकॉर्ड्स' है। भेजने वाला और प्राप्त करने वाला का नाम छिपाया गया है, लेकिन नीचे न्यूयॉर्क के साउदर्न डिस्ट्रिक्ट के असिस्टेंट यूएस अटॉर्नी का नाम लिखा है, लेकिन इसको भी धुंधला कर दिया गया है जिससे नाम पता नहीं चल सके।
ईमेल में कहा गया है, 'डोनाल्ड ट्रंप एपस्टीन के प्राइवेट जेट पर पहले जितना बताया गया था, उससे कहीं ज्यादा बार यात्रा कर चुके थे।' इसमें लिखा है कि ट्रंप कम से कम आठ उड़ानों में पैसेंजर के रूप में लिस्टेड थे, 1993 से 1996 के बीच। इनमें से कम से कम चार उड़ानों में गिस्लेन मैक्सवेल भी मौजूद थीं। अलग-अलग उड़ानों में ट्रंप के साथ यात्रा करने वालों में उनकी पूर्व पत्नी मारला मैपल्स, बेटी टिफनी और बेटा एरिक शामिल थे।
1993 की एक उड़ान में सिर्फ दो पैसेंजर थे- ट्रंप और एपस्टीन। एक अन्य उड़ान में तीन पैसेंजर- एपस्टीन, ट्रंप और एक 20 साल का शख्स था जिसका नाम छिपाया गया है। दो अन्य उड़ानों में दो महिलाएं थीं, जो मैक्सवेल केस में संभावित गवाह हो सकती हैं।
यह ईमेल एपस्टीन के फ्लाइट रेकॉर्ड्स का हिस्सा है, जो उनके प्राइवेट जेट 'लोलिता एक्सप्रेस' से जुड़े हैं। एपस्टीन पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के आरोप थे।
गिस्लेन मैक्सवेल का कनेक्शन
गिस्लेन मैक्सवेल एपस्टीन की पार्टनर थीं, जिन्हें 2022 में 20 साल की सजा सुनाई गई थी। उन पर नाबालिगों को गैर-कानूनी सेक्स एक्ट के लिए लुभाने और सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोप थे। ईमेल में मैक्सवेल का नाम आने से यह मामला और पेचीदा हो जाता है।ट्रंप और एपस्टीन की दोस्ती
ट्रंप और एपस्टीन सालों तक दोस्त थे। ट्रंप ने खुद कहा था कि वे 2004 में अलग हो गए थे। एपस्टीन की 2008 में पहली गिरफ्तारी हुई थी और 2019 में जेल में संदिग्ध हालत में उनकी मौत हो गई थी। वैसे, उनकी मौत को आधिकारिक रूप से आत्महत्या बताया गया है। ट्रंप ने हमेशा कहा है कि उन्होंने एपस्टीन के साथ कोई गलत काम नहीं किया। इन उड़ानों का होना ज़रूरी नहीं कि कोई अपराध साबित करे।
दस्तावेजों में नाम क्यों छिपाए गए?
डीओजे ने एपस्टीन से जुड़े फाइल्स जारी किए हैं, लेकिन उनमें कई जगह नाम छिपाए गए हैं। वजह पीड़ितों की गोपनीयता बताई गई है। महिलाओं की तस्वीरों में चेहरे काले कर दिए गए। यूएस अटॉर्नी जे क्लेटन ने जजों को लिखा कि हर तस्वीर में हर इंसान को पहचानना मुश्किल है, इसलिए ज्यादा सावधानी बरती गई। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे ज़्यादा छुपाने का मामला बता सकते हैं, लेकिन पीड़ितों की सुरक्षा पहले है।डीओजे: कुछ दावे झूठे हैं
डीओजे ने एक्स पर बयान जारी किया कि इन नए 30000 पेजों में ट्रंप के खिलाफ कुछ 'झूठे और सनसनीखेज दावे' हैं, जो 2020 चुनाव से ठीक पहले एफबीआई को दिए गए थे। डीओजे ने कहा, 'ये दावे बेबुनियाद हैं। अगर इनमें जरा भी सच्चाई होती तो इन्हें ट्रंप के खिलाफ हथियार बनाया जा चुका होता। फिर भी, कानून और पारदर्शिता के लिए हम इन्हें जारी कर रहे हैं, पीड़ितों की सुरक्षा के साथ।'अब तक कई बड़े नाम आए
यह रिलीज एपस्टीन और मैक्सवेल केस की देखरेख करने वाले जजों के आदेश पर हुई है। बिल क्लिंटन, प्रिंस एंड्र्यू जैसे कई हाई-प्रोफाइल नाम दस्तावेजों में आए हैं, लेकिन कोई नया सबूत नहीं है।
यह खबर ऐसे समय में आई है जब अमेरिका में राजनीतिक माहौल गर्म है। ट्रंप समर्थक इसे साजिश बता सकते हैं, जबकि विरोधी और जांच की मांग कर सकते हैं। फिलहाल, कोई नया केस नहीं खुला है, लेकिन ये दस्तावेज पुराने घावों को कुरेद रहे हैं।