फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस के हाथों 0-2 की हार के बाद मोरक्को की टीम के प्रशंसकों का पुलिस के साथ ब्रसेल्स में टकराव हुआ। मोरक्को के झंडों के साथ सड़क पर उतरे टीम के प्रशंसकों ने पुलिस पर पटाखे फेंके। यह घटना ब्रसेल्स साउथ स्टेशन के पास हुई। प्रशंसकों ने कचरे के थैलों और गत्ते के बॉक्स में आग लगा दी।