फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस के हाथों 0-2 की हार के बाद मोरक्को की टीम के प्रशंसकों का पुलिस के साथ ब्रसेल्स में टकराव हुआ। मोरक्को के झंडों के साथ सड़क पर उतरे टीम के प्रशंसकों ने पुलिस पर पटाखे फेंके। यह घटना ब्रसेल्स साउथ स्टेशन के पास हुई। प्रशंसकों ने कचरे के थैलों और गत्ते के बॉक्स में आग लगा दी।
फ्रांस से हारा मोरक्को; समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प
- दुनिया
- |
- 15 Dec, 2022
फ्रांस और मोरक्को का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। अल बायत स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पूरी ताकत लगाई। अब फाइनल में फ्रांस और अर्जेंटीना आमने-सामने होंगे।

मोरक्को के समर्थकों का उत्पात बढ़ता देख पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़े और बड़ी संख्या में समर्थकों को हिरासत में ले लिया।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक हालांकि इस पूरे वाकये के दौरान कोई बहुत बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।