भारतीय कॉमेडियन कपिल शर्मा के मशहूर रेस्तरां 'कैप्स कैफे' पर गुरुवार को तीसरी बार हमला हुआ है। कैफे के बाहर एक वाहन से अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसमें खिड़कियां टूट गईं और भवन की दीवारों पर गोलियों के निशान पड़ गए। कैफे बंद होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है।