अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को एक गुरुद्वारे पर आतंकवादी हमला हुआ है। इसमें अभी तक 4 लोगों के मारे जाने की ख़बर है। अफ़ग़ानिस्तान के सांसद नरेंद्र सिंह खालसा के मुताबिक़, उन्हें गुरुद्वारे के भीतर मौजूद एक शख़्स ने फ़ोन करके हमले के बारे में बताया। उस वक्त गुरुद्वारे के भीतर 150 श्रद्धालु मौजूद थे।