क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत पर लगाया गया टैरिफ़ अब उल्टा पड़ने लगा है? ये सवाल इसलिए कि ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ के बीच अब रिपोर्टें हैं कि रूस ने भारत को यूराल क्रूड तेल पर प्रति बैरल 3-4 डॉलर की छूट की पेशकश की है। यह पहले 2.5 डॉलर और जुलाई में मात्र 1 डॉलर थी। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की अतिरिक्त आपूर्ति को लेकर भी बातचीत तेज हो गई है। यह घटनाक्रम उस समय सामने आया है जब ट्रंप ने भारत के रूस से बढ़ते तेल व्यापार और सैन्य सहयोग को लेकर 50% टैरिफ लगाया है।