अमेरिकी राष्ट्रपति इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप को एक अमेरिकी अदालत से झटका लगा है। एडल्ट स्टार को भुगतान में हेराफेरी के मामले में जज ने कहा है कि ट्रंप की सजा बरकरार रहनी चाहिए। जज ने साफ़ तौर पर कह दिया है कि सेक्स स्कैंडल को छिपाने के लिए रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के मामले में डोनाल्ड ट्रम्प की दोषसिद्धि रद्द नहीं होगी। उन्होंने ट्रंप के इस तर्क को खारिज कर दिया कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के एक फ़ैसले ने कन्विक्शन को निरस्त कर दिया है।