अमेरिकी राष्ट्रपति इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप को एक अमेरिकी अदालत से झटका लगा है। एडल्ट स्टार को भुगतान में हेराफेरी के मामले में जज ने कहा है कि ट्रंप की सजा बरकरार रहनी चाहिए। जज ने साफ़ तौर पर कह दिया है कि सेक्स स्कैंडल को छिपाने के लिए रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के मामले में डोनाल्ड ट्रम्प की दोषसिद्धि रद्द नहीं होगी। उन्होंने ट्रंप के इस तर्क को खारिज कर दिया कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के एक फ़ैसले ने कन्विक्शन को निरस्त कर दिया है।
एडल्ट स्टार को भुगतान में हेराफेरी के लिए ट्रंप की दोषसिद्धि रद्द नहीं होगी
- दुनिया
- |
- 17 Dec, 2024
एडल्ट स्टार को भुगतान में हेराफेरी से जुड़े मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप को राहत नहीं मिलेगी। जानिए, जज ने इस मामले में क्या फ़ैसला दिया।

ट्रंप के वकीलों ने तर्क दिया कि राष्ट्रपति पद के दौरान उन पर यह मामला लटके रहने से उनकी शासन करने की क्षमता बाधित होगी। पहले उन्हें 26 नवंबर को सज़ा सुनाई जानी थी, लेकिन 5 नवंबर को हुए चुनाव में ट्रंप द्वारा डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराने के बाद जस्टिस जुआन मर्चेन ने इसे अनिश्चित काल के लिए टाल दिया।