कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा में नए खुले कैप्स कैफे पर गोलीबारी हुई है। इस हमले की जिम्मेदारी ली है खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा के हरजीत सिंह लाड्डी ने।
कनाडा में कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर क्यों हुई फ़ायरिंग?
- दुनिया
- |
- 11 Jul, 2025
कनाडा स्थित कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फायरिंग की वजह क्या है? जानिए, हमले की ज़िम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर हरजीत सिंह लाड्डी ने क्या कहा है।

कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर पिछले हफ्ते ही कनाडा के सरी में अपना नया कैफे Kap’s Café शुरू किया था। लेकिन उसी कैफे पर गुरुवार की रात अचानक गोलीबारी हो गई। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) के मुताबिक, उन्हें गुरुवार रात करीब 1:50 बजे सूचना मिली कि 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में फायरिंग हुई है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि कैफे पर कम से कम 8 गोलियां चलाई गई थीं। गोलियों से कैफे की प्रॉपर्टी को नुकसान जरूर हुआ, हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई घायल नहीं हुआ। फायरिंग के वक्त कैफे के अंदर कुछ कर्मचारी मौजूद थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं। सरी पुलिस के प्रवक्ता लिंज़ी हाउटन ने बताया कि फिलहाल ये साफ नहीं है कि हमला क्यों किया गया। फ्रंटलाइन इन्वेस्टिगेटिव सपोर्ट यानी FLIS टीम इस केस की जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि ये हमला उन घटनाओं से जुड़ा हो सकता है जहां दक्षिण एशियाई बिज़नेस ओनर्स से फिरौती की मांग की जा रही है।