इसराइल के अखबार हारेत्ज ने सऊदी अल-हदथ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि इसराइल के पास इस बात की पुष्टि है कि हिजबुल्लाह के महासचिव नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशिम सफ़ीद्दीन गुरुवार को बेरूत में आईडीएफ हमले में मारे गये थे। शुक्रवार को उनके मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई थी।