इसराइल के अखबार हारेत्ज ने सऊदी अल-हदथ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि इसराइल के पास इस बात की पुष्टि है कि हिजबुल्लाह के महासचिव नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशिम सफ़ीद्दीन गुरुवार को बेरूत में आईडीएफ हमले में मारे गये थे। शुक्रवार को उनके मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई थी।
मिडिल ईस्ट संकटः हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी के मारे जाने की पुष्टिः रिपोर्ट
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
इजराइली मीडिया ने सऊदी न्यूज एजेंसी के हवाले से खबर दी है कि हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशिम सैफीद्दीन के मारे जाने की पुष्टि हो गई है। हालांकि हिजबुल्लाह की ओर से अभी भी कोई बयान सामने नहीं आया है। हाशिम सैफीद्दीन के मारे जाने को लेकर शुक्रवार को पूरा दिन भ्रम बना रहा। जानिये क्या हुआः

हाशिम सैफीद्दीन