ऐसे समय जब डोनल्ड ट्रंप की अपनी ही रिपब्लिकन पार्टी के कई सदस्य और यहाँ तक कि उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी उन्हें पद से हटाने की माँग कर रहे हैं, उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है। इसके बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति को पद से हटाने की संभावना बहुत ज़्यादा है क्योंकि उनके ख़िलाफ़ पेश महाभियोग प्रस्ताव पर बुधवार को मतदान है।
ट्रंप को हटाने से उप राष्ट्रपति का इनकार, आज महाभियोग पर मतदान
- दुनिया
- |
- 13 Jan, 2021
उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने संशोधन 25 का इस्तेमाल कर डोनल्ड ट्रंप को हटाने से इनकार कर दिया है। इसके बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति को पद से हटाने की संभावना बहुत ज़्यादा है क्योंकि उनके ख़िलाफ़ पेश महाभियोग प्रस्ताव पर बुधवार को मतदान है।

बता दें कि अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेन्टेटिव्स में एक प्रस्ताव कर उप राष्ट्रपति माइक पेंस से माँग की गई थी कि वे संविधान संशोधन 25 की धारा चार का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति को पद से हटा दें और उनके तमाम अधिकार व ज़िम्मेदारियाँ ख़ुद ले लें। इस प्रस्ताव का समर्थन करने वालों में ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के कई सदस्य भी शामिल हैं।