भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की हंसी-मजाक और दोस्ताना अंदाज वाली तस्वीर ने अमेरिकी मीडिया को सकते में डाल दिया है। यह तस्वीर तियानजिन में आयोजित एससीओ शिखर सम्मेलन की है। अमेरिकी न्यूज़ चैनल सीएनएन पर एक राजनीतिक विश्लेषक ने इसे 'हर अमेरिकी के लिए सिहरन पैदा करने वाला' क्षण करार दिया है। आखिर क्या है इस तस्वीर का राज और क्यों इसे वैश्विक शक्ति संतुलन में बदलाव का संकेत माना जा रहा है?
मोदी-पुतिन-शी की तस्वीर नये वर्ल्ड ऑर्डर की शुरुआत, हर अमेरिकी को सिहरना चाहिए: यूएस मीडिया
- दुनिया
- |
- 5 Sep, 2025
यूएस मीडिया ने मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग की तस्वीर को नए वर्ल्ड ऑर्डर की शुरुआत बताया। रिपोर्ट में कहा गया कि हर अमेरिकी को इससे चिंतित होना चाहिए।

SCO शिखर सम्मेलन में पुतिन, मोदी और जिनपिंग।
एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान ली गई इस तस्वीर में तीनों नेता एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक और दोस्ताना व्यवहार में नजर आए। एक तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी को पुतिन का हाथ पकड़कर हँसते हुए देखा गया, जबकि दूसरी तस्वीर में वे शी जिनपिंग के साथ उत्साहपूर्ण अभिवादन करते दिखे। एक अन्य तस्वीर में ये तीनों नेता कंधे से कंधा मिलाकर चलते नजर आए, जो एकता और सहयोग को दिखाता है। यह तस्वीर ऐसे समय में सामने आई है जब अमेरिका ने रूस, चीन और भारत के साथ अपने संबंधों में कई तरह के तनाव पैदा किए हैं। इसमें व्यापारिक प्रतिबंध और टैरिफ जैसे कदम शामिल हैं।