नेपाल की राजधानी काठमांडू और देश के अन्य हिस्सों में जेन-जी (युवा पीढ़ी) के प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगें सेना और सरकार के सामने रखी हैं। उनकी मांग है कि देश का संविधान या तो पूरी तरह से फिर से लिखा जाए या इसमें व्यापक संशोधन किया जाए। इसके साथ ही, पिछले तीन दशकों में कथित तौर पर जनता की लूटी गई संपत्तियों की गहन जांच की जाए। जे़न-जी के प्रतिनिधियों ने आधी रात को नेपाल के सेना प्रमुख के साथ बैठक की। आज बुधवार 10 सितंबर को उनकी मुलाकात राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल से शाम को होगी। इस बीच काठमांडू में एयरपोर्ट अभी भी बंद है। सेना शहर में गश्त कर रही है।