loader

फिर मुसीबत में इमरान, पीटीआई में बग़ावत, गिर जाएगी सरकार?

पड़ोसी मुल्क़ पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान एक बार फिर मुश्किलों में घिर गए हैं। उनकी अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ यानी पीटीआई के 24 सांसदों ने एलान किया है कि वे अविश्वास प्रस्ताव पर इमरान खान सरकार के खिलाफ वोट करेंगे। यह अविश्वास प्रस्ताव 8 मार्च को संसद में रखा गया था। 

इमरान बीते कुछ सालों में विपक्ष के लगातार हमलों को झेलते रहे हैं लेकिन इस बार बगावत उनके घर में हुई है।

यह अविश्वास प्रस्ताव विपक्षी सियासी जमातों पाकिस्तान मुसलिम लीग (नवाज़) और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) की ओर से लाया गया है। इन सियासी जमातों का आरोप है कि मुल्क के आर्थिक संकट और बढ़ती महंगाई के लिए इमरान खान की हुकूमत जिम्मेदार है। अविश्वास प्रस्ताव पर 28 मार्च को वोटिंग हो सकती है। विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) ने इमरान की हुक़ूमत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला हुआ है। 

ताज़ा ख़बरें

पीटीआई के सांसद राजा रियाज़ ने भी जियो न्यूज़ से कहा कि इमरान खान की हुकूमत महंगाई को काबू करने में नाकाम साबित हुई है। 

बग़ावत करने वाले सभी 24 सांसद इसलामाबाद में स्थित सिंध हाउस में रुके हुए हैं। सिंध सरकार का कहना है कि इन सांसदों को इस बात का डर है कि हुकूमत उनका अपहरण कर सकती है।

जबकि इमरान खान की हुकूमत ने सिंध सूबे की हुकूमत पर आरोप लगाया है कि उसने पीटीआई के सांसदों का अपहरण कर लिया है और उन्हें रिश्वत देने की पेशकश हो रही है। जबकि पीटीआई के सांसदों का कहना है कि सांसद अपनी मर्जी से यहां रुके हुए हैं।

No-Trust Vote against Imran Khan  - Satya Hindi
मरियम नवाज़ और बिलावल जरदारी भुट्टो।

हुकूमत पर आई इस मुसीबत को देखते हुए इमरान खान ने पीटीआई के आला नेताओं और सरकार के वज़ीरों से बात की है। ऐसी भी चर्चा है कि इमरान खान की हुकूमत सिंध में गवर्नर रूल लगा सकती है लेकिन पीटीआई ने इससे इनकार किया है।

सिंध हाउस में घुसे कारकून 

पीटीआई के कारकून शुक्रवार को जबरन इसलामाबाद में स्थित सिंध हाउस में घुस गए और दरवाजों को तोड़ दिया। इसलामाबाद की पुलिस ने उन्हें वहां से हटाया और पीटीआई के कुछ कारकून को हिरासत में ले लिया। पीपीपी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने पीटीआई कारकूनों के हंगामे को आतंकी करतूत बताया है और कहा है कि यह सिंध पर हमला है। 

दुनिया से और खबरें

जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान की आवाम देख रही है कि कौन मुल्क़ को तानाशाही की ओर ले जा रहा है।

पिछले साल बच गई थी हुकूमत

इमरान खान की हुकूमत को बीते साल मार्च में भी अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा था लेकिन तब सरकार बच गई थी। पाकिस्तान की 342 सदस्यों वाली नेशनल असेंबली में बहुमत के लिए 172 वोटों की जरूरत है।

इमरान की पार्टी पीटीआई के पास 157 सांसद हैं और कुछ सहयोगी दलों की हिमायत भी उन्हें हासिल है जबकि विपक्षी सियासी जमातों पीएमएल(एन) के पास 83 और पीपीपी के पास 55 सांसद हैं। बीते साल नेशनल एसेंबली की इसलामाबाद सीट पर भी पीटीआई को हार मिली थी और उसके बाद ही यह अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।

आमने-सामने होंगे विपक्ष-हुकूमत

विपक्ष को जवाब देने के लिए पीटीआई 27 मार्च को इसलामाबाद में एक बड़ा जलसा करने जा रही है। पीटीआई लाखों लोगों की भीड़ जुटाकर इमरान के हक में माहौल बनाने का काम करेगी। दूसरी ओर पीडीएम का मार्च भी 27 मार्च को इसलामाबाद में आ जाएगा। इस तरह हुकूमत और विपक्ष आमने सामने होगा। 

पीडीएम बना सिरदर्द

पीडीएम में पीपीपी, पीएमएल (एन) के अलावा जमीअत उलेमा-ए-इसलाम, अवामी नेशनल पार्टी, पश्तून तहफ्फुज़ मूवमेंट, बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (मेंगल) सहित कई सियासी जमात शामिल हैं। पीडीएम की गुजरांवाला, पेशावर, मुल्तान और लाहौर में हुई रैलियों में काफी भीड़ जुटी थी। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें