अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका यूक्रेन के लिए पैट्रियट मिसाइल सिस्टम भेजेगा ताकि वो खुद की रक्षा कर सके। हालांकि कुछ हफ्ते पहले तक ट्रंप साफ कह रहे थे कि अब यूक्रेन को हथियार नहीं मिलेंगे। उनका कहना था कि अमेरिका पहले अपने काम देखेगा। लेकिन अब अचानक उन्होंने यू-टर्न ले लिया — कह रहे हैं कि यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल सिस्टम दिए जाएंगे, और साथ ही रूस पर नए कड़े प्रतिबंध भी लगाए जा सकते हैं। अब सवाल उठता है — आखिर हुआ क्या? ट्रंप की सोच अचानक बदल कैसे गई?
पुतिन को लेकर ट्रंप के सुर में बदलावः अब यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल सिस्टम देगा यूएस
- दुनिया
- |
- |
- 14 Jul, 2025
Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाटो के ज़रिए यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल सिस्टम की आपूर्ति की घोषणा की है, जिसका खर्च जर्मनी और नॉर्वे जैसे सहयोगी देश उठाएँगे। ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को लेकर नाराजगी जताई।
