क्या कोरोना की वजह से अमेरिका में बीते दो हफ़्तों में एक करोड़ लोग बेरोज़गार हो गए हैं? यह सवाल इसलिए उठता है कि पिछले सप्ताह 66.50 लाख लोगों ने अमेरिका में बेरोज़गारों को मिलने वाली सुविधाओं का दावा करते हुए आवेदन किया था। उसके पहले के हफ़्ते में 33 लाख लोगों ने ऐसा ही दावा किया था।